मतगणना के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी

लोकसभा आम चुनाव-2024

जोधपुर,मतगणना के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) जोधपुर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर लोक सभा आम चुनाव 2024 की मतगणना के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया है। सभी प्रशिक्षण डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित होंगे।

यह भी पढ़ें – अधिकारियों ने किया विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण

आदेश के तहत एआरओ एवं एआरओ की टीम का प्रशिक्षण 22 मई को अपराह्न 12 बजे होगा। जिसमें लगभग 120 प्रशिक्षणार्थी (15 प्रति विधानसभा) भाग लेंगे। इस प्रकार मतगणना दलों का ईवीएम प्रथम प्रशिक्षण 23 मई को प्रातः 9.30 बजे होगा,जिसमें लगभग 425 प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे। एआरओ (मतगणना), मतगणना दल पीबी एवं ईटीपीबीएस का प्रथम प्रशिक्षण 23 मई को अपराह्न 1.30 बजे आयोजित होगा। जिसमें लगभग 175 प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे। आदेश के तहत मतगणना दल ईवीएम,पीबी एवं ईटीपीबीएस का द्वितीय प्रशिक्षण 3 जून को अपराह्न 2 बजे आयोजित होगा। जिसमें लगभग 600 प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews