चीलों स्टेशन पर लूप लाइन निर्माण से ट्रेनों संचालन प्रभावित
जोधपुर,चीलों स्टेशन पर लूप लाइन निर्माण से ट्रेनों संचालन प्रभावित।मेड़ ता रोड-बीकानेर रेल मार्ग पर स्थित चीलो स्टेशन पर लूप लाइन के निर्माण कार्य के तहत नॉन इण्टर लॉकिंग के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।
यह भी पढ़ें – कार चालक भागा गाड़ी में मिली अवैध शराब और बीयर
इसके तहत गाड़ी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ ट्रेन जो 25 व 26 मई को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग जयपुर-फुलेरा- मेडता रोड-बीकानेर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस- सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन श्री डूंगरगढ,राजलदेसर,रतनगढ, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी,सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह भी पढ़ें – बाबा केदार के जयकारों के उद्घोष के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले
इसी तरह गाड़ी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर ट्रेन जो 25 व 26 मई को सूरतगढ से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग बीकानेर- मेडता रोड-फुलेरा-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर- चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन ढेहर का बालाजी,रींगस, सीकर,फतेहपुर शेखावाटी,चूरू, रतनगढ,राजलदेसर,श्रीडूंगरगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
उन्होंने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेष ट्रेन जो 25 मई को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-बीकानेर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-फलोदी-लालगढ- बीकानेर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन फलोदी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews