संभाग के 1030 यात्रियों को लेकर रामेश्वरम के लिए ट्रेन रवाना
- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना
- भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दिखायी हरी झण्डी
- यात्रियों ने कहा मुख्यमंत्री प्रदेश के वरिष्ठजनों के श्रवण कुमार
- जताया सरकार का आभार
जोधपुर,देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के प्रति प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है,यह मंगलवार पूर्वाह्न जोधपुर में भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों को लेकर विभाग की तीसरी ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई।
ट्रेन को राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल एवं शहर विधायक मनीषा पंवार ने रीको अध्यक्ष सुनील परिहार, नरेश जोशी,प्रो.अयूब खान,विजय लक्ष्मी, संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द्र मीना,देवस्थान विभाग की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी,अपर जिला कलक्टर शहर (प्रथम) भास्कर विश्नोई,अतिरिक्त आयुक्त देवस्थान ओपी जैन एवं सहायक आयुक्त जतीन गांधी आदि की मौजूदगी में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
ये भी पढ़ें- एम्स का सिक्युरिटी गार्ड ही निकला बाइक चोर,गिरफ्तार
ट्रेन में जोधपुर संभाग के कुल 1030 यात्री सवार हैं। इनमें जोधपुर जिले के 404, पाली के 201, बाड़मेर के 301 तथा जैसलमेर जिले के 71 यात्री शामिल हैं। इनके साथ ही यात्रियों की सुख-सुविधा एवं सेवा के लिए ट्रेन में 30 अनुरक्षक,एक ट्रेन प्रभारी तथा मेडिकल टीम भी है। तीर्थ यात्रा पूर्ण कर वरिष्ठ नागरिकों की यह ट्रेन 8 नवंबर को जोधपुर लौटेगी।
राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल एवं शहर विधायक मनीषा पंवार ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया और कहा कि जिस तरह श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा करवाई थी। उसी तरह प्रदेश के मुखिया गहलोत ने राज्य के बुजुर्ग नागरिकों को माता- पिता तुल्य मानकर उन्हें तीर्थ यात्रा का सुख देने के लिए इस योजना का क्रियान्वयन किया है। इससे वरिष्ठ नागरिकों में व्यापक उत्साह होने के साथ ही सुखद अनुभूति का अहसास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हर आयु वर्ग का ख्याल रखते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित किया है। इस योजना ने वरिष्ठजनों को तीर्थ यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाकर उनके जीवन के महत्वपूर्ण स्वप्नों को पूर्ण करते हुए स्वर्णिम उपलब्धि प्रदान की है। यह अपने आप में कल्याणकारी सरकार का ऐतिहासिक कदम है।
संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीना ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा की गयी बजट घोषणा के अंतर्गत जोधपुर संभाग के एक हज़ार से अधिक यात्री आज रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा के लिए निकले हैं। सभी यात्रा को लेकर उत्साहित एवं प्रफुल्लित है। उन्होंने सभी यात्रियों को सकुशल यात्रा एवं यादगार अनुभव के लिए शुभकामनाएं दी।
देवस्थान आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि बजट घोषणा के अन्तर्गत प्रदेश के 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाने की प्रक्रिया जारी है। उसी के अन्तर्गत जोधपुर से दूसरी तथा विभाग की तीसरी ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews