जोधपुर, जिले के देचू पुलिस थाना क्षेत्र के गुमानपुरा गांव की सरहद में रात को गोलाई पर मिट्टी से भरे एक ट्रेलर और पिकअप में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आज सुबह कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिए। घटना के संबंध में देचू पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया है। देचू थानाधिकारी हनुमानराम ने बताया कि बालेसरसत्तां उम्मेद नगर निवासी 19 साल का हाथी सिंह पुत्र दलपत सिंह राजपूत और उसका साथी तिंवरी मथानिया निवासी 25 साल का जसपुरी पुत्र गुलाब पुरी रात को अपनी बोलेरो पिकअप लेकर फलोदी की तरफ जा रहे थे। गुमानपुरा गांव की सरहद में गोलाई पर सामने बीकानेर से गुजरात की तरफ जा रहे एक मिट्टी से भरे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें हाथी सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि जसपुरी को देचू अस्पताल ले जाया गया। मगर वहां पहुंंचने पर डॉक्टर ने उसे भी मृत बता दिया। एएसआई पुखसिंह ने बताया कि घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है। आज सुबह शवों की कार्रवाई के बाद उन्हें परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है।
ट्रेलर और पिकअप भिड़े, दो युवकों की दर्दनाक मौत

ByEditor in Chief- RS Thapa
Feb 17, 2021 ##एएसआई, ##जोधपुर, ##ट्रेलर, ##देचू_पुलिस_थाना, ##पिकअप, ##भिड़ंत