राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में जोधपुर को 5 गोल्ड व 2 सिल्वर मेडल

सभी खिलाड़ियों को पूर्व खेल मंत्री मांगीलाल गरासिया ने मेडल पहनाए

जोधपुर, भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त मार्शल आर्ट पेंचक सिलाट खेल के जोधपुर के खिलाड़ियों ने जयपुर में 13 से 15 फरवरी तक आयोजित हुई तीन दिवसीय तीसरी राज्य स्तरीय प्री टीन, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर तथा सीनियर मास्टर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में 5 गोल्ड मेडल तथा 2 सिल्वर जीतकर सूर्यनगरी का नाम रोशन किया।

5gold and 2silver medals for Jodhpur in state level Pench Silat competition

इस उपलब्धि के लिए जोधपुर टीम का हेल्पिंग हैंड्स संस्था जोधपुर के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक कारवां ने खिलाड़ियों को पदक पहनाकर बधाई दी तथा उनकी हौसला अफजाई की। पेंचक सिलाट एसोसिएशन जोधपुर के सचिव मोहम्मद इकबाल मोयल ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व खेल मंत्री मांगीलाल गरासिया थे, मुख्य अतिथि के द्वारा सभी खिलाड़ियों को पदक पहना कर सम्मानित किया गया। जोधपुर से टेंडिंग इवेंट में प्री टीन केटेगरी के बालक वर्ग में मोहम्मद जुबेर मोयल ने सिल्वर मेडल तथा बालिका वर्ग में कनीज फातिमा मोयल ने गोल्ड मेडल जीता। सीनियर वर्ग के टेंडिंग इवेंट में मोहम्मद हुसैन भाटी ने गोल्ड मेडल तथा नसीम ने भी गोल्ड मेडल जीता और मोहम्मद आबिद मोयल ने सहभागिता की। मास्टर सीनियर पुरुष वर्ग के टेंडिंग इवेंट में मोहम्मद इकबाल मोयल तथा अब्दुल रज्जाक मोयल ने गोल्ड मेडल जीता और शाकिर ने सिल्वर मेडल जीता।

Similar Posts