यातायात पुलिस ने 163 वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई

जोधपुर, कमिश्ररेट की यातायात पुलिस ने गुरूवार को नियमों का उल्लंघन किए जाने पर 163 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की और आठ गाडिय़ों को जब्त किया।
यातायात पुलिस के एसीपी रविंद्र बोथरा ने बताया कि पुलिस आयुक्त नवज्येाति गोगाई के दिशानिर्देशानुसार नियमों का उल्लंघन किए जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

यातायात पुलिस ने 163 वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई

गुरूवार को पुलिस ने 163 वाहन चालकों के ख्लिाफ कार्रवाई करते हुए 8 गाडिय़ों को सीज किया। 80 वाहनों पर रंगीन या काली फिल्म चढ़ी होने पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा बिना नंबरी 4 एवं फैंसी नंबर प्लेट लगे 12 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने पर आगे कार्रवाई जारी रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews