यातायात पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को पकड़ा,पास में मिली अफीम और स्मैक

जोधपुर,यातायात पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को पकड़ा,पास में मिली अफीम और स्मैक। शहर के रिक्तियां भैरूजी चौराहा के समीप एक संदिग्ध बाइक सवार को यातायात पुलिस ने रुकवाया। उसके पास तलाशी लिए जाने पर अफीम और स्मैक मिलने पर एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना को लेकर रातानाडा थाने में मामला दर्ज हुआ है। जांच एयरपोर्ट थानाधिकारी हनुमानसिंह की तरफ से की जा रही है। रातानाडा थाने के सबइंस्पेक्टर शिवदेव ने बताया कि यातायात पुलिस ने रिक्तियां भैरूजी चौराहा के समीप एक बाइक सवार को संदेह की स्थिति में पकड़ा था। बाद में रातानाडा पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें – सीआरपीएफ सबइंस्पेक्टर ने पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान

मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध युवक की तलाशी ली तब उसके पास में 19 ग्राम अफीम और 8 ग्राम स्मैक की पुडिय़ां मिली। एसआई शिवदेव ने बताया कि इस पर युवक मोरिया लोहावट निवासी सुनील पुत्र राधाकिशन विश्रोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। वह मादक कब और किससे लाया इस बारे में जांच की जा रही है।