चोरी प्रकरण में टॉप-10 में वांटेड आरोपी को पकड़ा,छह महिने से था फरार

जोधपुर(डीडीन्यूज),चोरी प्रकरण में टॉप-10 में वांटेड आरोपी को पकड़ा,छह महिने से था फरार।कमिश्ररेट की देवनगर पुलिस ने टॉप टेन में वांटेड एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह पिछले छह माह से फरार चल रहा था।

देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि 25 मार्च को परिवादी मुरलीधर पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी 80 पवन बिहार बिङला स्कुल के सामने थाना चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसकी मुरली मोटर्स नाम की एक दुकान है, जो आजाद हिन्द मार्केट में है। 22 मार्च को रात्रि 10 बजे दुकान मंगल कर घर चला गया था, सुबह 7 बजे दुकान आया तो देखा कि मेरी दुकान के शटर के ताले तोड़ कर अंन्दर प्रवेश कर के गल्ले मे रखे करीब 58 हजार रुपए नगद चोरी हो गए।

कारखाने में घुसकर पिता-पुत्रों से मारपीट करने के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने प्रकरण में नट बस्ती मसूरिया निवासी जॉनी पुत्र उकील नट को अब पकड़ा है। इससे पहले अविनाश नट,सुनिल नट को गिरफ्तर कर जेल भिजवाया गया था। मगर जॉनी नट फरार चल रहा था। फरार आरोपी जॉनी नट बार बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। पुलिस टीम में एएसआई हीरालाल, कांस्टेबल दीपचंद,ओमप्रकाश, रूपाराम आदि शामिल थे।

Related posts: