मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
श्रीउम्मेद स्टेडियम में तैयारियों का किया अवलोकन
जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जोधपुर यात्रा के दौरान श्रीउम्मेद राजकीय स्टेडियम में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जन प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्टेडियम का अवलोकन किया और विभिन्न व्यवस्थाओं की रूपरेखा के बारे में निर्देश दिए।
इस दौरान राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी,राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, राजस्थान संगीत अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जेश मालू, महापौर कुन्ती देवड़ा,उपमहापौर अब्दुल करीम जानी,सलीम खान,नरेश जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा नगर निगम आयुक्त अतुल प्रकाश,मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी महिपाल भारद्वाज, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) राजेंद्र डांगा,सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- एमएलए कृष्णा पूनिया के खिलाफ जमानती वारंट जारी
अवलोकन के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रम से संबंधित सभी प्रबन्धों पर चर्चा करते हुए जन प्रतिनिधियों ने आवश्यक सुझाव दिए।जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कार्यक्रम को बेहतर स्वरूप प्रदान करने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews