जमीन बेचकर पार्टी से लाखों लिए, मां और दो बेटे गिरफ्तार

जोधपुर, शहर की महामंदिर पुलिस ने जमीन खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी कर पार्टी से लाखों रूपए ऐंठने वाली महिला और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है। इन पर साढ़े सात लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि घटना में बासनी तंबोलिया रामदेव जी मंदिर मेघवाल बस्ती में रहने वाली एक वृद्धा और उसके दो पुत्रों लुणाराम पुत्र सांवरलाल एवं सेठाराम को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इन्होंने अपनी एक जमीन किसी पार्टी को दी थी। बदले में रूपए ले लिए, मगर जमीन नहीं दी। तब साढ़े सात लाख की धोखाधड़ी केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने जांच के बाद मां और उसके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ कि एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews