बीकानेर-बांद्रा नई ट्रेन के साबरमती स्टेशन से चलने का समय बदला
जोधपुर(डीडीन्यूज),बीकानेर-बांद्रा नई ट्रेन के साबरमती स्टेशन से चलने का समय बदला। हाल ही में प्रारंभ की गई नई बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एसी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन के साबरमती रेलवे स्टेशन से संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
जोधपुर रेल मंडल पर स्काउट्स का पर्यावरण पखवाड़ा प्रारंभ
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन 21904,बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एसी साप्ताहिक सुपरफास्ट जो 4 जून से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह आगामी आदेशों तक साबरमती रेलवे स्टेशन पर परिवर्तित समय रात्रि 9.35 बजे आगमन व 9.40 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन के अन्य स्टेशनों से संचालन समय और ठहराव यथावत रहेंगे।