जोधपुर, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर होने वाले नववर्ष पर विश्व हिंदू परिषद बजंरग दल ने उत्साहपूर्वक मनाया। विहिप सहमंत्री सौरभ नाथ ने बताया कि गोल बिल्डिंग चौराहे पर सरदारपुरा प्रखंड द्वारा नागरिकों का तिलक लगा रक्षा सूत्र बांध कर सभी का मुंह मीठा करा नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दी गई।

tilak-felt-sweet-and-happy-new-year

प्रखंड सयोंजक अजय सियोटा ने बताया कि लोगों में भारतीय नववर्ष को लेकर काफी उमंग है। हर तरफ लोग शुभकामनाएं देकर हर घर भगवा ध्वज लगा रहे हैं। विहिप कार्यकर्ताओ की टोली द्वारा शहर के प्रमुख चौराहे भगवा पताकाओं से सजाये गए। शाम को दीपमालिका सजाई जाएगी।

tilak felt sweet happy new year

कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ सभी ने भाग लिया। इस अवसर पर विहिप के भुवनेश खानालिया, अमित पाराशर, धीरेंद्र परिहार, अंकित मालवीय, प्रकाश कुमावत, दीपेश भाटी, शुभम नानेचा, योगेश, साहिल, विश्वास, राम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।