जोधपुर, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर होने वाले नववर्ष पर विश्व हिंदू परिषद बजंरग दल ने उत्साहपूर्वक मनाया। विहिप सहमंत्री सौरभ नाथ ने बताया कि गोल बिल्डिंग चौराहे पर सरदारपुरा प्रखंड द्वारा नागरिकों का तिलक लगा रक्षा सूत्र बांध कर सभी का मुंह मीठा करा नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दी गई।
प्रखंड सयोंजक अजय सियोटा ने बताया कि लोगों में भारतीय नववर्ष को लेकर काफी उमंग है। हर तरफ लोग शुभकामनाएं देकर हर घर भगवा ध्वज लगा रहे हैं। विहिप कार्यकर्ताओ की टोली द्वारा शहर के प्रमुख चौराहे भगवा पताकाओं से सजाये गए। शाम को दीपमालिका सजाई जाएगी।
कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ सभी ने भाग लिया। इस अवसर पर विहिप के भुवनेश खानालिया, अमित पाराशर, धीरेंद्र परिहार, अंकित मालवीय, प्रकाश कुमावत, दीपेश भाटी, शुभम नानेचा, योगेश, साहिल, विश्वास, राम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।