Doordrishti News Logo

चाकूबाजी के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन के पास युवक पर चाकू से हमला

जोधपुर, विवाद के चलते एक युवक पर रेलवे स्टेशन के समीप तीन चार लोगों ने मारपीट कर चाकू से हमला किया। इससे युवक और उसका परिचित जख्मी हो गए। चाकू के वार गर्दन और कान के पास लगे। युवक की रिपोर्ट पर सरदारपुरा पुलिस ने हत्या प्रयास में केस दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया।

सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि जालोरी गेट के अंदर भोलीबाई का मंदिर के पास मेें रहने वाला अमित पुत्र गौरीशंकर परिहार और उसका परिचित विक्की उर्फ पदमसिंह रेलवे स्टेशन के समीप एक होटल पर खड़े थे। तब वहां कुछ युवकों में आपसी झगड़ा हुआ था। झगड़े में एक होटल कर्मी भी आ गया। वहां मौजूद अमित और विक्की उर्फ पदमसिंह से भी युवकों की बोलचाल हो गई। तब तीन युवकों ने मिलकर दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। सरदारपुरा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि इस घटना में शनिवार को तीन आरोपी नागौरी गेट के खटिक मोहल्ला निवासी जुगल, मयुर एवं आरटीओ के पास में रहने वाले संजय को गिरफ्तार किया है। चाकू के हमले से उनके गर्दन और कान के पास में घाव लगे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews