Doordrishti News Logo

करंट लगने से तीन साल के मासूम की मौत

जोधपुर, जिले के देचू पुलिस थाना क्षेत्र ठाडियां गांव में खेत में करंट लगने से तीन साल के एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे के पिता ने इस बारे में देचू थाने में मर्ग दर्ज करवाया। पुलिस ने मंगलवार की सुबह कार्रवाई उपरांत शव परिजन को सौंप दिया। देचू पुलिस ने बताया कि ठाडियां गांव का रहने वाला डूंगरराम भील पुत्र भभूताराम सोमवार देर शाम को खेत पर कार्य कर रहा था। तब खेलते खेलते उसका तीन साल बेटा कुलदीप बिजली के तार के समीप चला गया। इससे उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। पिता की तरफ से दर्ज करवाई मर्ग की रिपोर्ट पर देचू पुलिस ने कार्रवाई की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews