तकनीकी कारणों से जोधपुर मंडल पर तीन ट्रेनें प्रभावित
जोधपुर(डीडीन्यूज),तकनीकी कारणों से जोधपुर मंडल पर तीन ट्रेनें प्रभावित।तकनीकी कार्य प्रगति पर होने के कारण जोधपुर मंडल पर तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे द्वारा मेड़ता रोड-बीकानेर रेलखंड के अलाय स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन कमीशनिंग का कार्य कराए जाने के कारण लिए जा रहे ब्लॉक की वजह से कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा।
यात्रियों को स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश
इस कार्य के कारण ट्रेन 14708, दादर-हनुमानगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस जो 27 सितंबर को दादर से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर-नागौर स्टेशनों के मध्य एक घंटा तथा ट्रेन 22308, बीकानेर हावड़ा सुपरफास्ट जो 27 सितंबर को बीकानेर से रवाना होगी वह बीकानेर-अलाय रेलवे स्टेशनों के बीच आधा घंटा रेगुलेट रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन 14803,भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस रविवार को भगत की कोठी से नागौर रेलवे स्टेशनों के बीच 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।