खेत मेें लगी सोलर प्लेटें चुराने वाले तीन नकबजन गिरफ्तार
जोधपुर,कमिश्ररेट की झंवर पुलिस ने दस दिन पहले कुमारियानाडा बड़ला नगर में एक खेत से सोलर प्लेटें चुराने वाले तीन शातिरों को पकड़ा है। आरोपियों से चोरी की सोलर प्लेट्स बरामद की गई है। इस बारे में 3 अप्रैल को केस दर्ज हुआ था। थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि कुमारियानाडा बड़ला नगर के रहने वाले तेजाराम पुत्र मदाराम की तरफ से 3 अप्रैल को रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि उसके पिता के खेत में लगी छह सोलर प्लेट्स चोरी हो गई। अज्ञात चोर रात के समय प्लेट्स चुराकर ले गए।
इस खबर को देखें- रात को घर से निकला,सुबह तालाब में मिला शव
थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि मामले में पुलिस की एक टीम एसआई जबरसिंह,कांस्टेबल दलाराम,सुरेश, विक्रमसिंह,अशोक मोटाराम एवं पांचराम की गठित की गई। पुलिस ने मामले में अब तीन नकबजनों विश्रोई की ढाणी कानासर चिंचड़ली झंवर निवासी राजूराम पुत्र किशनाराम विश्नोई,जानादेसर के नरसिंहपुरी पुत्र पूनमपुरी एवं भईयानगर हिंगोला झंवर निवासी सराज खां पुत्र रजाक खां को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर सोलर प्लेट्स बरामद की है। आरोपी राजूराम के खिलाफ पूर्व में दो केस झंवर में मारपीट और एक प्रकरण बोरानाडा में चोरी का भी दर्ज हैं।
यहां क्लिक कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews