Doordrishti News Logo

उत्तरखण्ड में भारी बारिश से एक ही परिवार के तीन की मौत 2 घायल

देहरादून, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार भारी बारिश ने पूरे उत्तराखंड राज्य में कहर बरपा दिया है। पौड़ी जिले के लैंसडौन में नेपाली मूल के परिवार पर बारिश मौत बनकर बरसी। बारिश से आए मलबे में दबने से एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। लैंसडौन में दो महिला, एक बच्ची की मलबे में दबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लैंसडौन के पास एक होटल के निर्माण में लगे मजदूरों के टेंट पर पहाड़ी से भारी मलबा आ गया। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई दो मजदूर गंभीर घायल हो गए। घायलों को कोटद्वार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर चंपावत में भी एक महिला और उसके बेटे की मौत हुई है। मृतकों में नेपाल निवासी समूना पत्नी नियाज उम्र 50 साल, सपना पत्नी लिंगडा उम्र 40 साल, अबीसा पुत्री सपना उम्र चार साल हैं। घायलों में नेपाल निवासी नियाज पुत्र मुमताज उम्र 56 साल,राबिया पुत्री नियाज उम्र 16 साल हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: