Doordrishti News Logo

मुख्य आरोपी हाथ नहीं लगा

जोधपुर, शहर के मंडोर इलाके में 18 जुलाई को फर्नीचर व्यापारी को बुलाकर उससे चार हजार रूपए और मोटरसाइकिल लूटकर ले जाने जाने वाले तीन नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। घटना का मुख्य आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। जिसकी पहचान की गई है और अब सरगर्मी से उसकी तलाश की जा रही है।

मंडोर थाने के सबइंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि 18 जुलाई को रमेश सुथार की तरफ से लूट की रिपोर्ट दी गई थी। उसे किसी शख्स ने मकान में दरवाजे लगाने के लिए फोन कर बुलाया था। बाद में उसे बाइक पर बिठाकर माता के थान की तरफ ले गया। जहां हुडको क्वार्टर के पास में एक सूना मकान दिखाया था। इस बीच तीन अन्य नकाबपोश युवक और मारपीट कर उससे चार हजार रूपए एवं बाइक लूट कर ले गए।

एसआई जगदीश सिंह ने बताया कि घटना को देखते हुए पुलिस की गठित टीम ने तीन बदमाशों लोहावट के लोलों की ढाणियां हंसादेस निवासी सुरेश पुत्र बाबूलाल विश्रोई, मतोड़ा के खिनियाणियों की ढाणियां हरलाया निवासी नरेश पुत्र चौनाराम विश्रोई एवं वहीं के सुरेश पुत्र जगदीश विश्रोई को गिरफ्तार किया गया है। तीनों अभियुक्तों से पूछताछ चल रही है। घटना का मुख्य आरेापी अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। लुटेरों से रूपए व बाइक बरामद की जानी है।

ये भी पढ़ें – सावन का पहला सोमवार: इंद्रदेव का महादेव पर जलाभिषेक

दूरदृष्टिन्यूज़ कि एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews