हादसों में तीन की मौत

जोधपुर,हादसों में तीन की मौत। कमिश्ररेट के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने घटनाओं के संबंध में मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सुपुर्द किए है।

इसे भी पढ़ें और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें – खुद के स्थान पर परिचित को भेजा मेडिकल करवाने पकड़ा गया

मथानिया पुलिस ने बताया कि सिंधियों की ढाणी रामपुरा निवासी 29 साल का घासीराम पुत्र लूणाराम माली रामपुरा गांव में रेलवे लाइन का पार कर रहा था। तब वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके भाई हुकमाराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

इसी तरह बाराकलां खेड़ापा निवासी 40 साल का बींजाराम पुत्र भंवरा राम वाल्मिकि अपने बाइक लेकर नेतड़ा से निकल रहा था। तब वह एक गाय से टकरा गया और घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर उसके भाई अर्जुनराम की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

इधर सूरसागर पुलिस ने बताया कि मूलत: महाराष्ट्र के नागपुर हाल रावटी सूरसागर में रह कर मजदूरी करने वाला 28 साल के शंकर उर्फ सोनू पुत्र गजानंद ने अपने कमरे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके पिता गजानंद ने मर्ग में रिपोर्ट दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया।