• सस्ते दामों में जमीन दिलाने का झांसा देता था
  • आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था
  • खांडाफलसा थाने का है मोस्ट वांटेड

जोधपुर, शहर की खांडा फलसा पुलिस ने तीन करोड़ की घोटले के आरोपी को छपरा बिहार से गिरफ्तार किया है। वह भारत छोडक़र नेपाल भागने की फिराक में था। आरोपी थाने का मोस्ट वांटेड बताया गया है। पुलिस आयुक्त जोसमोहन ने बताया कि जोधपुर में विभिन्न प्रोपर्टीज एजेन्सीज खोल कर आमजन से प्लॉट दिलाने के बहाने झांसे में लेकर पैसे लेकर बदले मे कब्जा नही सुपुर्द करने के सम्बन्ध में दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। इस पर थानाधिकारी दिनेश लखावत द्वारा पुलिस टीम हैडकांस्टेबल देवकरण, कांस्टेबल रेवतराम, नेमाराम, सुरेश बिश्नोई का गठन किया गया। पुलिस ने बाद में  बिहार के छपरा से आरोपी मूलत: मिर्जापुर हाल विश्रोईयों का बास भाकरासनी निवासी मनीष कुमार प्रसाद पुत्र प्रेमचंद प्रसाद को गिरफतार किया गया।

सस्ते दामों पर प्लॉट दिलाने का देता झांसा
ठाकुरद्वारा भाटियों का बास ब्रह्मपुरी निवासी ओमदत्त बोहरा पुत्र विष्णुदत्त बोहरा ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि परिवादी को उक्त आरोपी द्वारा एक प्रोपर्टी एजेन्सी शिवम ग्रीन वैली नाम से बना कर परिवादी को किश्तों में सस्ते प्लॉट देने का आश्वासन देकर परिवादी से करीब 10 लाख रूपये लेने के बावजूद भी कब्जा सुपुर्द किया। आरोपी के खिलाफ     3 दर्जन प्रकरण दर्ज है। वह आले दर्जे का प्रोपर्टी सम्बधित धोखाधड़ी का आरोपी है। जो आम जन को बहुत ही सस्ती दरों में प्लॉट दिलाने का झांसा देकर ठगी करता और प्लॉट के पैसे हड़प लेता था।