तीन गाड़ियां चोरी
जोधपुर,तीन गाड़ियां चोरी। शहर के पिछले 24 घंटों में अलग अलग स्थानों से तीन गाडिय़ां चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए।चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि सालोड़ी निवासी श्रवण कुमार पुत्र खींयाराम जाट ने अपनी बाइक लेकर डालीबाई चौराहा पर आए थे। जहां खड़ी उनकी गाड़ी को अज्ञात शख्स चोरी कर ले गया।
इसे अवश्य पढ़िएगा – पंच पर्व दीपोत्सव शुरू,धन त्रयोदशी पर लक्ष्मी उतरी बाजार में
इसी तरह कुड़ी भगतासनी थाने में दी रिपोर्ट में कुड़ी हाउसिंग बोर्ड निवासी देवेन्द्र पुत्र विरेन्द्र प्रताप राजपूत ने पुलिस को बताया कि अज्ञात वाहन चोर सेक्टर 4 में खड़ी की उसकी बाइक को चुराकर ले गया।
उदयमंदिर पुलिस के अनुसार बड़ला वाला जाव मंडोर निवासी विनित टाक पुत्र नरेन्द्र सिंह टाक अपनी गाड़ी लेकर रेलवे स्टेशन पर आया था। जहां से उसकी गाड़ी चोरी हो गई।