जोधपुर, शहर की देवनगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे तीन लोगों को पकड़ा। इनके पास से 13 हजार से ज्यादा रूपए बरामद किए गए। देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 19 सेक्टर निवासी विजय कुमार पुत्र बासुदेव, राजीव गांधी कॉलोनी निवासी राजेश पुत्र प्रेमाराम एवं मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद अकराम को गिरफ्तार कर 13 हजार से ज्यादा की राशि जब्त की गई। इनके खिलाफ जुआ अधिनियम में केस बनाया गया।

वाहन चोर गिरफ्तार

शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने वाहन चोरी के एक प्रकरण का खुलासा करते हुए शातिर वाहन चोर डोली झंवर निवासी सहदेव पुत्र गोकलराम को गिरफ्तार किया। उसने गत वर्ष सितंबर में एक गाड़ी इसाईयों का कब्रिस्तान कमला नेहरू कॉलोनी से एक साइकिल की दुकान के बाहर से चुराई थी। जिस बारे में क्षेत्र के रहने वाले मोहनलाल सरगरा की तरफ से 20 सितंबर को रिपोर्ट दी गई थी।

>>>  महिला व्याख्याता को लक्की ड्रा में एसयूवी खुलने का झांसा, 3.61 लाख की ठगी