ज्वैलरी शॉप से खरीददारी के बहाने पायजेब चुराने वाली 2 महिला सहित तीन गिरफ्तार
वारदात में सहयोग करने वाला ऑटो चालक भी हिरासत में
(दूरदृष्टी रिपोर्टर)
जोधपुर,ज्वैलरी शॉप से खरीददारी के बहाने पायजेब चुराने वाली 2 महिला सहित तीन गिरफ्तार। शहर के देवी रोड स्थित एक ज्वैलरी शॉप पर चार दिन पहले खरीददारी के बहाने आई तीन महिलाएं छह जोड़ी पायजेब चुरा कर ले गई थी। इनकी अनुमानित कीमत 70 हजार रुपए है। पुलिस ने मामले में खुलासे करते हुए दो महिलाओं सहित एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर पायजेब को बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें – समारोह में 40 प्रतिभाओं का सम्मान
प्रतापनगर थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि मूलत: जैसलमेर के भणियाणा झाबरा हाल सूंथला निवासी श्रवणसिंह पुत्र हनुमान सिंह ने रिपोर्ट दी थी। इसके अनुसार उसकी एक ज्वैलरी शॉप देवी रोड पर कृष्णा ज्वैलर्स नाम से है। तीन महिलाएं ज्वैलरी खरीद के बहाने आई थी। इस बीच महिलाओं ने दुकानदार का ध्यान भटका कर वहां से छह जोड़ी पायजेब को उड़ा लिया, बाद में वे चली गई।
दुकानदार द्वारा जब सामान चेक किया गया तो पता लगा कि छह जोड़ी पायजेब कम है। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि प्रकरण में अब दो महिलाओं मसूरिया नट बस्ती निवासी मौसम पत्नी राजेश नट, सुनीता उर्फ पंचमाली पत्नी शेरसिंह नट को पकड़ा है। साथ ही एक ऑटो चालक शनि पुत्र कन्हैया नट को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की छह जोड़ी पायजेब को जब्त किया। जिनकी अनुमानित कीमत 70 हजार बताई गई,इनका वजन तकरीबन 800 ग्राम था।