जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,नागौरी गेट पुलिस ने युवक को चाकू घोंपकर हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि 12 जून को आरोपी साजिद पुत्र मो रसीद, जावेद पुत्र अब्दुल रसीद और उसके भाई सोहेल निवासी संजय बस्ती ने आपसी विवाद के चलते आसिफ पुत्र ग्यासुदीन के साथ मारपीट कर पेट में चाकू घोंप दिया।
ये भी पढ़ें- घर की खुदाई में मिला बम,मचा हडक़ंप
आसिफ का भाई शोयेब बीच बचाब करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने बुधवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews