दो आरोपी गिरफ्तार,लूट के रुपए किराए के कमरे पर पानी के कैंपर में छुपाए
फलोदी में हुए व्यापारी से 81 लाख की लूट का खुलासा
जोधपुर,शहर के निकटवर्ती फलोदी तहसील के राइकाबाग में 11 नवंबर की शाम को एक व्यापारी की स्कूटी के आगे कार लगाकर लुटेरे 81 लाख रूपए लूटकर ले जाने का ग्रामीण पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 40 लाख रूपए बरामद किए हैं। घटना में प्रयुक्त कर के मालिक को भी पकड़ा है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि राइकाबाग में मोक्ष ट्रेडिंग कंपनी के मालिक 60 साल के रमेश कुमार गुलेच्छा उर्फ सेठूजी नई सड़क स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 लाख रूपए और एक व्यापारिक फर्म से 31 लाख रूपए लेकर स्कूटी से राईकाबाग होते हुए अपने घर जा रहे थे। इस बीच राईका बाग में एसएमबी स्कूल के पास एक कार उनकी स्कूटी के आगे आकर रूकी। जिसमें एक बदमाश ने रमेश कुमार को स्कूटी से धक्का देकर रूपयों से भरा बैग छीनकर कार में घुसने लगा।
ये भी पढ़ें- जोधपुर शहर में सेना भर्ती रैली 28 नवंबर से 20 दिसंबर तक
जिस पर रमेश कुमार उठे और कार में घुस रहे व्यक्ति को पकड़ कर बाहर खींचा। एक बार तो उन्होंने बैग छीन लिया, लेकिन तभी कार से एक व्यक्ति और बाहर आया और बैग लेकर कार में घुस गया। रमेश कुमार भी उनके पीछे कार में घुसने लगे तभी कार चालक ने पिस्तौल से फायर कर दिया,गोली उनके पेट के बायीं ओर कूल्हे के पास छूते हुए निकल गई। इससे वहां पर खून बहने लगा। इसके बाद भी व्यापारी रमेश कुमार ने हिम्मत नहीं हारी और एक बड़ा सा पत्थर उठा कर कार की ड्राइवर साइड पर दे मारा और इसके बाद लुटेरे कार लेकर पोकरण रोड की ओर भाग निकले। मारपीट और मुक्का मारे जाने से व्यापारी के दो दांत भी टूट गए थे।
ये भी पढ़ें- उम्मेद अस्पताल में मनाया बाल दिवस समारोह
एसपी कयाल ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीमों का गठन करते हुए आज दो मुल्जिमों उदाण्यिों की ढाणी सांवरीज फलोदी निवासी गोरधनराम पुत्र गणपतराम विश्रोई और नरेश कुमार पुत्र पप्पूराम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया है। इसमेें एक अन्य आरोपी मालियों का बास पोकरण जैसलमेर निवासी अशोक कुमार पुत्र टीकमराम माली को पकड़ा गया। जिला स्पेशल टीम के प्रभारी लाखाराम ने लुटेरों की निशानदेही पर 40 लाख रूपए भी बरामद कर लिए गए है। अन्य अभियुक्तों की पहचान की गई है। जिनकी तलाश की जा रही है।
रकम किराए के कमरे में पानी कैंपर में छुपाया
बदमाशों ने लूट की राशि को अपने किराए के कमरे मसूरिया में पानी के कैंपर में छुपा दिए थे। जिसे अब पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसे इस तरह छुपाया गया कि पास में बैठे व्यक्ति को इसका शक नहीं हो पाता है।
बंबोर पहुंच कर राशि का बंटवार किया
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कयाल ने बताया कि आरोपी अपने वाहन से कच्चे रास्तों से होते हुए बंबोर झंवर पहुंचे यहां पर राशि का बंटवारा कर लिया। बाद में अपने-अपने ठिकानों पर चले गए।
पहले से करते रहे रैकी,फिर वारदात
इन लुटेरों द्वारा घटना कारित करने से पहले विभिन्न वाहनों से घटनास्थल के आस-पास लगातार रैकी की तथा इनमें इन्होंने मोटरसाईकिल के साथ लग्जरी वाहनों को प्रयोग में लिया गया। घटना कारित करने के लिये बिना नम्बर के वाहन को एग्रीमेंट के जरिये लिया गया। इसके पश्चात लुटरों द्वारा पीडि़त रमेश कुमार गुलेच्छा के बारे मे पूर्ण जानकारी हासिल कर उनके द्वारा बैंक से निकलने के पश्चात लगातार पीछा कर उनकी स्कूटी को वाहन से रोक कर हथियार के नोक पर लूट कारित कर वाहन से तेज गति से फरार हो गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews