आग लगाने और जान से मारने की दी धमकी

जोधपुर,सालावास रोड पर भरमी पेट्रोल पंप पर एक स्कार्पियो चालक गाड़ी को तेजी से लेकर आया। मैनेजर ने उसे टोका तो वह मारपीट करने लगा और पंप को आग लगाने के साथ मालिक और मैनेजर को गोली से मारने की धमकी दी। पीडि़त मैनेजर ने बासनी थाने में नामजद रिपोर्ट दी है। बासनी पुलिस इसमें अब जांच में जुटी है।बासनी पुलिस ने बताया कि फलोदी के आमला गांव हाल भरमी पेट्रोल पंप सालावास रोड तनावड़ा के तुलसीराम पुत्र बीरमाराम जाट की तरफ से केस दर्ज करवाया गया।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार अब तक की सबसे अकर्मण्‍य,नाकारा और निकम्‍मी सरकार-शेखावत

रिपोर्ट में बताया कि वह इस पेट्रोल पंप पर बतौर मैनेजर कार्यरत है। 26 नवंबर की रात को नंदवान गांव निवासी राजू बेनिवाल अपनी स्कार्पियो को तेजी से पंप पर लेकर आया। तब उसे कहा कि यहां पर किसी को भी चोट लग सकती है ग्राहकों को जान माल की हानि हो सकती है। उसे टोके जाने पर वह गाड़ी से उतरा और मारपीट करने लगा। पंप के अन्य कर्मचारियों ने उसे छुड़ाया तो वह उन्हेें भी धमकाने लगा और पेट्रोल पंप को आग लगाने को कहा। मैनेजर और मालिक दोनों को जान की धमकी दी। बासनी पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर मैनेजर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews