shocked-by-the-sons-death-in-the-accident-the-father-has-now-filed-a-case

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार मांगे

परिवार को जान की धमकीं

जोधपुर,वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार मांगे।लूणी तहसील क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को रोहिचा खुर्द का युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपयों की डिमांड कर रहा है। आरोप है कि युवक ने उसके परिवार को जान की धमकी दी है। साथ ही उसके बच्चे को पिस्टल दिखाकर डराया। पीडि़त की तरफ से अब लूणी थाने में धमकाने और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज करवाया गया है।

यह भी पढ़ें- जोधपुर से 282 वरिष्ठ नागरिक द्वारका के लिए रवाना

लूणी पुलिस ने बताया कि एक महिला की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि रोहिचा खुर्द का रहने वाला एक युवक उसके वीडियो को वायरल करने की धमकियां दे रहा है। वीडियो से ब्लैकमेल कर 50 हजार की डिमाण्ड कर रहा है। महिला का आरोप है कि युवक ने उसके बेटे को पिस्टल दिखाकर डराने के साथ पूरे परिवार को खत्म करने की धमकीं दी है। परेशान महिला ने अब लूणी थाने में केस दर्ज करवाया है। घटना के संबंध में अग्रिम जांच की जा रही है।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews