Doordrishti News Logo

स्कूल में पांच कमरों के ताले तोड़कर हजारों की स्पोर्टस सामग्री चोरी

जोधपुर,स्कूल में पांच कमरों के ताले तोड़कर हजारों की स्पोर्टस सामग्री चोरी। शहर के बलदेवनगर मसूरिया स्थित एक सरकारी स्कूल में चोरों ने पांच कमरों के ताले तोडक़र प्रवेश किया और फिर सामान बिखेरने के साथ हजारों की स्पोर्टस सामग्री चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान का ब्यौरा फिलहाल पुलिस में नहीं दिया गया है। इस बारे प्रधानाध्यापक के मार्फत व्याख्याता ने मामला दर्ज कराया है। इस बारे में देवनगर पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढें – विजन-2030 को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत दिखे गंभीर

देवनगर पुलिस ने बताया कि बलदेव नगर मसूरिया में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय है। यहां पर अज्ञात चोरों ने प्रवेश कर कमरा 2, 3,4,5 एवं ऑफि स संख्या 6 के ताले तोड़े। फिर कमरों में प्रवेश कर सामान बिखेर दिया। ऑफिस में रखी स्पोर्टस सामग्री चोरी कर ले गए।
स्कूल के प्रधानाध्याक मजाहिर सुल्तान जई की तरफ से व्याख्याता फिरोज खां ने मामला दर्ज कराया। स्कूल से कितनी स्पोर्टस सामग्री चोरी हुई इसका फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। सामग्री हजारों रुपयों की हो सकती है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिये – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: