आम जनता को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत किया यह बजट-सपना
जोधपुर,आज मुख्यमंत्री द्वारा पेश 2023-24 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रैक्टिसिंग कंपनी सेक्रेट्री व आईसीएसआई जोधपुर चैप्टर की कोषाध्यक्ष सपना जैन ने कहा कि आम जनता को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने यह बजट प्रस्तुत किया है।
ये भी पढ़ें- वैश्विक जरूरतों और भारतीय संस्कृति के अनुकूल फैशन तकनीक विकसित हो-मिश्र
कम आय वर्ग को अधिक राहत प्रदान करने के लिए 100 यूनिट तक फ्री बिजली उपलब्ध करवाने के साथ- साथ उज्ज्वला योजना के परिवारों को ₹500 में सिलेंडर उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की। महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए कई प्रस्तावों के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए राजीव गांधी स्कॉलरशिप शुरू करने की घोषणा की गई है। सभी घोषणाएं आम जनता के लिए बढ़त और राहत को दर्शाती है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews