सरगरा समाज लूणी का तृतीय सामूहिक विवाह 11 मार्च को

कन्यादान में मिलेगा प्लाट

जोधपुर,सरगरा समाज लूणी का तृतीय सामूहिक विवाह 11 मार्च को। ग्रामीण सरगरा समाज विकास समिति परिक्षेत्र लूणी का तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 11 मार्च 2024 को होना तय हुआ है।जिसको लेकर कार्य कारिणी ने जोर-जोर से तैयारिया शुरू कर दी हैं। अखिल भारतीय सरगरा समाज पिचियाक राजाबली मंदिर मंहत अर्जुनदास महाराज ने अध्यक्ष बाबूलाल सागर सचिव पाबूराम सरगरा,सरंक्षक हनुमान राम को आशीर्वाद देते हुए अनुमति प्रदान करने के साथ ही सामूहिक विवाह सम्मेलन में भामाशाह को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

यह भी पढ़ें – दलित महिला के बेटे और को पार्टी विशेष को वोट देने को कहा, गाड़ी पर पथराव

मंहत ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से अमीर गरीब फासला तोड़ सामूहिक विवाह से संबन्ध जोड़ें और वर्तमान समय की यही पुकार है।यह तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन कुड़ी हाउसिंग बोर्ड विवेक विहार में आयोजित किया जायेगा जिसमे 51 जोड़ों का विवाह करने का लक्ष्य रखा गया है,जिसमे कन्याओं को समिति द्वारा कन्यादान में प्लॉट दिया जाएगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews