third-job-fair-of-polytechnic-college-completed

पॉलिटेक्निक कालेज का तीसरा जॉब फेयर सम्पन्न

जोधपुर,राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार,तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शुक्रवार को तीसरे जॉब फेयर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य एवं प्रमुख मेला संयोजक अंशु सहगल ने बताया कि आज के जॉब फेयर में जोधपुर संभाग की स्थानीय कम्पनियों में मैसर्स केमिकल एण्ड मिनर्लस प्रालि जोधपुर (एनएनसी) में 5,मयंक इक्यूपमेंट प्रा. लि जोधपुर में 4 व मारूति सुजुकी एरेना जोधपुर में 17 डिप्लोमा अभ्यार्थियों रोजगार को अवसर प्रदान किये। इस जॉब फेयर में लगभग 70 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें डिप्लोमा के साथ-साथ अन्य शाखा के छात्रों ने भी भाग लिया। प्लेसमेंट अधिकारी टीआर राठौड़ ने बताया कि आगामी 3- मई को भी डिप्लोमा अभ्यर्थियों के लिए जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा जिसमें डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल,इलेक्ट्रोनिक्स, ऑटोमोबाईल,केमिकल,कम्प्यूटर साईंस के अभ्यर्थियों के लिए मयंक जेसीबी,जोधपुर,कपारो मारूति (मल्टी नेशनल),गुजरात,गुड़गॉव,रॉक ड्रिल प्रालि.,जोधपुर व अन्य कम्पनियाँ रोजगार देने हेतु उपलब्ध रहेगी।

ये भी पढ़ें- पहले झारखंड बॉर्डर पर दूसरे ट्रक में लोड हुआ माल,फिर यूपी बॉर्डर पर और भरा डोडा

उन्होंने बताया कि आगामी जॉब फेयर राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुर में ही आयोजित किये जायेगें जिसमें लगभग 80 से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार अवसर प्रदान होगें। गत तीन जॉब फेयर लगभग 250 से ज्यादा छात्रों को रोजगार प्राप्त हो चुके हैं एवं 450 से अधिक छात्रों को दूसरे राउण्ड के लिए शॉर्टलिस्टेड किया गया है जिससे अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार प्राप्त होगें। चयनित डिप्लोमाधारियों को 2.50 से 4.50 लाख तक के पैकेज के ऑफर प्रदान किये गये। आगामी जॉब फेयर में डिप्लोमा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी सन 2020 से 2023 व अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भाग ले सकेगें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews