तीसरा कपल रक्तदान शिविर 7 जनवरी को
अब तक 75 कपल्स का रजिस्ट्रेशन
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। तीसरा कपल रक्तदान शिविर 7 जनवरी को। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सीमा शर्मा की ओर से तीसरा कपल्स रक्तदान शिविर आगामी 7 जनवरी लगाया जाएगा।
डॉ सीमा शर्मा ने बताया कि एक अनोखा तीसरा कपल रक्तदान शिविर सात जनवरी को आखलिया चौराहा,कमला नेहरू नगर स्थित श्रीबालाजी हॉस्पिटल परिसर में सुबह 10 बजे से आयोजित होने जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – मारवाड़ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड समारोह रविवार को
उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य न केवल रक्तदान को बढ़ावा देना है,बल्कि महिलाओं को अपने हीमोग्लोबिन स्तर को सुधारने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना भी है। डॉ.सीमा शर्मा की इस अनौखी मुहिम का यह तीसरा कपल रक्तदान ड्राइव होगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
शिविर में रक्तदान करने वाले दंपत्तियों को प्रेरित करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, संतों और समाजसेवियों ने समर्थन दिया है। हाल ही में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, अविनाश गहलोत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर,केके विश्नोई कौशल, रोजगार और उद्यमिता मंत्री,अतुल भंसाली विधायक जोधपुर शहर,देवेंद्र जी जोशी विधायक सूरसागर, बाबू सिंह राठौड़ विधायक शेरगढ़, रविन्द्र सिंह जी भाटी विधायक शिव,राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं राजस्थान मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास, राघवेंद्र काछवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला राजसमंद,पूरण कुमार शर्मा जिला एवं सत्र न्यायधीश जैसलमेर, संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. प्रतिभा सिंह,जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल,पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह, पुलिस उपायुक्त वेस्ट) आलोक श्रीवास्तव, जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी,पुलिस उपायुक्त जोधपुर ईस्ट राजर्षी राज वर्मा,आशिमा वासवानी,कंचन राठौड उपायुक्त जेडीए,महेंद्र सिंह,मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ.एमके आसेरी, आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो.डॉ.पीके प्रजापति,डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ.बीएस जोधा,महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ.फतेह सिंह भाटी,मथुरा दास माथुर अस्पताल अधीक्षक डॉ.नवीन किशोरिया,उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ.अफजल हकीम,नगर निगम जोधपुर (उत्तर) की महापौर कुंती देवड़ा,दक्षिण के उपमहापौर किशन लढ़ा,निर्मल गहलोत,संत शांतेश्वर,हरिराम बड़ा रामद्वारा चांदपोल,अभय दास तखतगढ़ धाम,मनोहर दास,महंत राम प्रसाद,महंत डॉ रूपचन्द दास,राजेश,डॉ.राम गोयल एवं महेंद्र उपाध्याय,विनोद सिंघवी,दीपक सोनी,अरुण चौहान, करण सिंह राठौड़ आदि प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने भाग लिया। इस अनोखी मुहिम की सराहना की और इसे मानवता की सेवा में एक उत्कृष्ट कदम बताया है।
महिलाओं को प्रेरित करने पर विशेष ध्यान
डॉ.शर्मा ने कहा महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी एक गंभीर समस्या है। हमारा उद्देश्य है कि महिलाएं इस समस्या को पहचानें और अपनी सेहत का ध्यान रखें ताकि वे रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में सक्रिय रूप से भाग लें सके। रक्तदान से न केवल दूसरों का जीवन बचता है,बल्कि यह खुद दाता के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो समाज में जीवन और स्वास्थ्य का उपहार देता है। महिलाओं को खासतौर पर अपने स्वास्थ्य,विशेषकर हीमोग्लोबिन स्तर पर ध्यान देने की जरूरत है।