ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा (प्रांरभिक)-2021 का तृतीय व चतुर्थ चरण मंगलवार को
- प्रथम चरण में 32136 अभ्यर्थियों में से 24112 अभ्यर्थी (75.03 प्रतिशत) ने परीक्षा दी
- 8024 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे
- द्वितीय चरण में कुल 32136 अभ्यर्थियों में से 24722 (76.93 प्रतिशत) ने परीक्षा दी
- 7414 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे
- तृतीय चरण में 32136 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे
- चतुर्थ चरण में 25632 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे
जोधपुर, राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा (प्रारंभिक)- 2021 जोधपुर जिला मुख्यालय पर सोमवार को प्रथम व द्वितीय चरण में (प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक एवं दोपहर 02ः30 बजे से सायं 04ः30 बजे तक) जोधपुर शहर एवं उसके निकटतम क्षेत्र सालावास केरु, तनावडा झालामण्ड आदि स्थानों पर 100 परीक्षा कोन्दो पर आयोजित की गई।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (शहर प्रथम) ने बताया कि सोमवार को जोधपुर मुख्यालय पर स्थित 100 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम चरण में कुल 32136 अभ्यर्थियों में से 24112 अभ्यर्थी उपस्थित (75.03 प्रतिशत) तथा 8024 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय चरण में कुल 32136 अभ्यर्थियों में से 24722 उपस्थित (76.93 प्रतिशत) तथा 7414 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के निष्पक्ष एवं सफ़ल सपादन के लिए 19 सतर्कता दलों का गठन किया गया, जिसमे वरिष्ठ आरएएस अधिकारी को सतर्कता दल का प्रभारी एवं आरपीएस अधिकारी राजस्थान शिक्षा सेवा अधिकारी को दल का सदस्य बनाया गया। यह परीक्षा सोमवार को जोधपुर जिले के 100 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम एवं द्वितीय चरण में चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ शाति एवं सफलतापूर्वक संपादित हुई।
ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा (प्रारंभिक)- 2021 जोधपुर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को तृतीय एवं चतुर्थ चरण में आयोजित होगी, जिसमें तृतीय चरण में 100 परीक्षा केन्द्रों पर 32136 अभ्यर्थी एवं चतुर्थ चरण में 82 परीक्षा केन्द्रों पर 25632 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिसके सफल संपादन हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews