रजनीगंधा अचीवर्स की जोधपुर पर जीत में शमशेर अली के चार गोल
- महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप पोलो
- शुरुआत के दो चक्कर में बराबरी में खेल रही जोधपुर की टीम अन्तिम दो चक्कर के खेल में पिछड़ी
जोधपुर, पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान पाबूपुरा में चल रहे 22वें जोधपुर पोलो सीजन 2021 में सोमवार को महाराजा आॅफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (10 गोल) टूर्नामेंट के तहत जोधपुर व रजनीगंधा अचीवर्स टीमों के बीच मैच खेला गया। समान हैण्डीकेप की टीमों के बीच खेले गये इस मैच में रजनीगंधा अचीवर्स ने जोधपुर टीम को चार के मुकाबले नौ गोल कर पांच गोल के अन्तर से मैच जीत लिया। जीत के हीरो रहे सैय्यद शमशेर अली ने चार गोल कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट,जोधपुर के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि रजनीगंधा अचीवर्स टीम की ओर से खेलते हुए टीम के लोकेन्द्रसिंह ने पहले चक्कर में एक गोल किया। चार हैण्डीकेप के खिलाड़ी सैय्यद शमशेर अली ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व चौथे चक्कर में दो गोल, जयवीरसिंह गोहिल ने दूसरे चक्कर में दो गोल व अर्जेन्टीना के विदेशी खिलाड़ी पांच हैण्डीकेप के डेनियल ओटामेंडी ने तीसरे चक्कर में दो गोल किए।
मुकाबले में जोधपुर टीम की ओर से खेलते हुए टीम के विक्रमादित्यसिंह बरकाना व पांच हैण्डीकेप के साऊथ अफ्रीका के खिलाड़ी लांस वाॅटसन ने पहले चक्कर में एक-एक गोल किया। तीन हैण्डीकेप के खिलाड़ी कर्नल रवि राठौड़ वीएसएम (सेनि) ने दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया। जोधपुर टीम चौथे चक्कर में कोई गोल नहीं कर पायी। मैच के अम्पायर उदय कलान व सिद्धांत शर्मा थे जबकि रैफरी प्रणव कपूर व मैच की कांमेन्ट्री अजितेश सिंह ने की। मैच के दौरान जोधपुर पोलो के मुख्य संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह सहित कर्नल गिरेन्द्र सिंह दाखाँ वीएसएम, उम्मेद भवन पैलेस के हाॅर्स एण्ड कैरेज मैनेजर जंगजीतसिंह नाथावत, राघवेन्द्रसिंह इन्द्रोका, हर्षवर्धनसिंह भांवरी सहित अनेक पोलो प्रेमी मैदान में उपस्थित थे।
मंगलवार को टूर्नामेंट के तहत खेले जाएंगे दो मैच
मंगलवार 28 दिसम्बर को महाराजा आॅफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (10 गोल) टूर्नामेंट के तहत दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 2 बजे अचीवर्स डीबी रियल्टी व जोधपुर टीमों के बीच व दूसरा मैच दोपहर 3 बजे पोलो फैक्ट्री व रजनीगंधा अचीवर्स टीमों के बीच खेला जायेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews