Doordrishti News Logo

चोर घर की तिजौरी से दो लाख ले उड़े

रात को आयोजन मेें डीजे पार्टी का आनंद ले रहे थे

जोधपुर,शहर के निकटवर्ती झालामंड स्थित हनुमाननगर में चकेणियों की ढाणी में परिवार के लोग रात को किसी आयोजन में डीजे पार्टी का आनंद ले रहे थे। इस बीच अज्ञात शख्स घर में घुसा और तिजौरी का ताला तोड़कर उसमें रखे दो लाख की नगदी और चांदी की रखड़ी सेट चुरा ले गया। डीजे पार्टी से लौटे तो चोरी का पता लगा। इस बारे में अब कुड़ी थाने में रिपोर्ट दी गई।

कुड़ी थाने के एसआई चणनाराम ने बताया कि हनुमाननगर झालामंड में चकेणियों की ढाणी है। यहां पर रहने वाला टीकमचंद पुत्र मोहनराम प्रजापत घर के पास में ही चल रही डीजे पार्टी में रात को गया हुआ था। परिवार के लोग भी साथ थे। पार्टी खत्म होने पर घर लौटे तो तिजौरी का ताला टूटा मिला। अज्ञत चोर तिजौरी से दो लाख की नगदी, एक चांदी का रखड़ी सेट चुरा ले गया। घटना को लेकर पुलिस अब जांच कर रही है। टीकम चंद ने इस बारे में चोरी की रिपोर्ट दी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: