दो मकानों में सेंध लगाकर 12.50 लाख के जेवर व 6 लाख की नगदी ले गए चोर
सीसीटीवी फुटेज से अब चोरों की तलाश
जोधपुर, शहर में बढ़ रही सर्दी के बीच चोरों ने सूने मकानों से चांदी कूटनी शुरू कर दी है। पुलिस की गश्त को धत्ता बताकर चोर लाखों का माल उड़ाने में लगे हैं। शहर के महामंदिर और चौखा क्षेत्र में दो सूने मकानो में चोरों ने सेंध मारकर वहां से 25 तोला सोना, छह लाख से ज्यादा की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। दोनों ही घरों में परिवार के लोग मौताणें और अन्य काम से बाहर गए हुए थे। पुलिस ने अब प्रकरण दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों का पता लगाने का प्रयास शुरू किया है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि वीर तेजा कॉलोनी भदवासिया के रहने वाले मुकेश जैन पुत्र राजमल वैद पेशे से व्यापारी है। घर परिवार में रिश्तेदार की मौत पर वे दो दिन पहले गांव गए थे। इस बीच घर सूना था। अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार के ताले तोड़क़र प्रवेश किया और अलमारी बक्सों के ताले तोड़ऩे के बाद उसमें रखा पांच तोला सोने के जेवर जिनमें दो चेन, तीन अंगुठियां एवं छह लाख रूपयों की नगदी ले गए। नगदी अलग-अलग स्थानों पर थी। एक स्थान पर 3.98 लाख और दूसरी जगह पर दो लाख रूपए रखे थे। सोमवार को पुलिस में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया।
दूसरी तरफ राजीव गांधी नगर थानाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि चौखा में महादेव नगर है। यहां पर रहने वाले बाबूसिंह पुत्र नाथू सिंह मूल रूप से शेरगढ़ के खिरजाखास से है। वे पिछले पंद्रह दिनों से अपने गांव गए हुए थे। हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। सप्ताह भर पहले उनका पुत्र भी बाहर चला गया। इस बीच घर पूरी तरह सूना पड़ा रहा। सोमवार को परिवार को पता लगा कि घर में चोरी हुई है। तब वे लोग जोधपुर आए। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोर घर से केवल सोने की जेवर लेकर गए। घर से 20-22 तोला सोना गया है। चोरों ने घर में रखे चांदी के जेवरों को हाथ नहीं लगाया। इसके अलावा 30 हजार रूपए भी नदारद थे। घटना में थानाधिकारी की तरफ से तफ्तीश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आस पास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। जल्द ही मामले की खुलासे की उम्मीद उन्होंने जताई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews