• बाइक पर आए दो चोर
  • दिया वारदात को अंजाम
  • फुटेज से तलाश

जोधपुर, शहर के सूंथला स्थित गली नंबर 2 दाउ की पोल के सामने रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी के मकान में रात को चोरी हो गई। बाइक पर आए दो चोर दरवाजा तोड़ कर घुसे अलमारी में रखे डेढ़ लाख रूपए लेकर चंपत हो गए। जाग होने पर एक भाई का परिवार चिल्लाया। दूसरा भाई ऊपर से नीचे आता तब तक चोर भागने मेें सफल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किए जाने के साथ अब आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया है। यह भी बड़ी बात है कि व्यापारी के खुद के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं। प्रतापनगर पुलिस थाने के सबइंस्पेक्ट प्रहलादाराम ने बताया कि सूंथला स्थित गली नंबर 2 में दाउ की पोल के सामने कपड़ा व्यापारी जेठाराम पुत्र पेमाराम जाट का परिवार रहता है। घर के ऊपरी मंजिल पर एक अन्य भाई कैलाश रहता है। गुजरी रात दो युवक घर में गेट का दरवाजा तोड़ कर भीतर घुसे। अलमारी में रखे 1.45 लाख रूपए, दुकान के कागजात आदि लेकर भाग गए। दरवाजे के पास की खिड़क़ी की आवाज पर जेठाराम जग गया। तब उसे पता लगा कि घर में चोर घुसे हैं और उसने दोनों को देख भी लिया। मगर पकड़ऩे की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इस बीच उसने अपने ऊपरी मंजिल पर रहने वाले भाई कैलाश को आवाज दी। कैलाश जब तक नीचे आता तब तक दोनों चोर भाग निकले। चोर बाइक लेकर आए थे, और भी रूपए अलमारी में रखे थे। मगर जो हाथ लगा वो लेकर चंपत हो गए। एसआई प्रहलादराम ने बताया कि जेठाराम के घर में सीसीटीवी कैमरे लगे है, मगर वो बंद हैं। अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। कैमरों में तस्वीर धुंधली आने से कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।