दिनदहाड़े दो घरों से चोरों ने लाखों की सोना व नगदी चुराया
परिवार रिश्तेदारी में मिलने गए थे
जोधपुर,दिनदहाड़े दो घरों से चोरों ने लाखों की सोना व नगदी चुराया। शहर के माता का थान और भगत की कोठी पुलिस थाना क्षेत्र में दो घरों में चोरों ने सेेंध लगाकर वहां से लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर डाला। मालिकों ने इस बारे में संबंधित थाने में चोरी की रिपोर्ट दी है। माता का थान पुलिस ने बताया कि राजस्थान अस्पताल के पीछे मिरासी कॉलोनी निवासी चेतनराम पुत्र मूलाराम लुहार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह 13 नवंबर को दिन में पारिवारिक कार्य से बाहर गया हुआ था। इस बीच दिन में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर घर से 25-30 हजार की नगदी के साथ कुछ छोटे मोटे जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने इसमें किसी जानकार का हाथ होने का भी अंदेशा जताया है। फिलहाल तफ्तीश चल रही है।
यह भी पढ़ें – अब तक नही निकला जा सका मजदूरों को
दूसरी तरफ भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि रामेश्वर नगर ई-117 में रहने वाले सुमित सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह की तरफ रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह परिवार सहित 13 नवंबर को दिन में बाहर गया हुआ था। वापस शाम को लौटा तो ताले टूटे मिले। अज्ञात चोर घर से 50 हजार से 1 लाख के बीच नगदी,छह सात तोला सोने के जेवर और पायजेब की जोड़ी चोरी कर ले गए।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews