गोसाईं रामदेव जी मंदिर में चोरों ने सेंध लगाकर नगदी चुराई

जोधपुर,शहर के झालामंड मेघवालों का बास में मेघवाल समाज के गोसाई- रामदेव मंदिर में अज्ञात चोर साइड दरवाजे से घुसने के बाद वहां दानपेटी से 35-40 हजार रुपए चुरा ले गए। दानपेटी दो साल से नहीं खोली गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अब अज्ञात चोरों की तलाश आरंभ की है।

ये भी पढ़ें- वादा खिलाफी और तुष्टिकरण की नीति अपना रही सरकार-जोशी

कुड़ी भगतासनी थाने में मेघवालों का बास निवासी गोविंदराम पुत्र मानाराम ने रिपोर्ट दी कि उसके समाज का एक मंदिर गोसाईजी रामदेवजी का मंदिर है। मंदिर के पुजारी बिरदूदास पूजा के लिए आए तो दानपेटी को टूटा पाया। अज्ञात चोर दान पेटी से 35-40 हजार रुपए चोरी कर ले गए। रिपोर्ट के अनुसार दानपेटी को पिछले दो साल से नहीं खोला गया था। अज्ञात चोर साइड वाले दरवाजे से अंदर घुसे थे। पुलिस अब इसमें जांच कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews