Doordrishti News Logo

दुकान से सामान चुराकर चोरों ने लगाई आग

जोधपुर,शहर के सूरसागर स्थित काली बेरी क्षेत्र में एक दुकान से सामान चुराने के बाद चोरों ने आग लगा दी। जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान मालिक ने अब अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी और आग लगाने की रिपोर्ट दी है। सूरसागर पुलिस इसमें जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- एक ही मकान में किराए पर रहने वाली किशोरी से दुष्कर्म

सूरसागर पुलिस ने बताया कि अंबेडकर कॉलोनी भील बस्ती निवासी वजीरराम पुत्र खानूराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी एक दुकान कालीबेरी में है, जहां पर परचूनी सामान बेचा जाता है। अज्ञात चोरों ने 24-25 की रात को ताले तोड़ने के बाद सामान चुराया और उसमें आग लगा दी। सूरसागर पुलिस ने बताया कि घटना में जांच की जा रही है। चोरों का पता लगाने का प्रयास जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews