वन विभाग की पौधशाला से चोर लोहे की फाटकों को काट कर ले गए

जोधपुर,वन विभाग की पौधशाला से चोर लोहे की फाटकों को काट कर ले गए। शहर के निकट बड़ली रोड पर वन विभाग के औषद्यीय उद्यान में चोरों ने सैंधमारी करते हुए वहां लगी फाटकों को काट कर ले गए। इस बारे में अब पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें अग्रिम जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें – डॉ.वीरेंद्र सिंह बिश्नोई ने साउथ कोरिया के एच-फ़िएस्टा में लिया भाग

राजीव गांधी नगर पुलिस के अनुसार वन रक्षक नाका कायलाना समाराम जाट ने मामला दर्ज कराया है। इनके अनुसार 26 सितबर की रात्रि के समय वन खंड अन्तर्गत बडली रोड पर बनी छापरी औषधीय उद्यान एवं आफरी वृक्षारोपण केन्द्र के चारों तरफ लगाई गई लोहे की फाटकों अज्ञात चोर काट कर ले गए। कटर से संभवत: यह फाटकें काटी गई है। पुलिस ने अब प्रकरण में पड़ताल आरंभ की है।