Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही हैं। जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत जगह-जगह नाकाबन्दी और पुलिस जाप्ते के बावजूद भी चोर बेख़ौफ़ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार रात को महमन्दिर थाना इलाके में एक रहवासी मकान में सेंधमारी कर चोरो ने मकान से लाखों की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। सूचना के बाद पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज खांगळे तो उसमें एक बाइक पर तीन संदिग्ध नजर आए। महमन्दिर थाना पुलिस ने मकान मालिक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। पीड़ित का आरोप है कि बाइक पर सवार युवकों ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियो की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़े :- जोधपुर एसओजी टीम ने सांचोर में पकड़ा बीस हजार लीटर बायो डीजल से भरा टैंकर