जोधपुर, शहर में कोरोना संक्रमण के कहर के बीच लॉक डाउन भी जारी है। मगर चोरों का आतंक अब तक यूं ही बना हुआ है। गुजरी रात दो घरों में चोरों ने सेंध लगाकर दस तोला सोना, एक किलो चांदी के साथ हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर गए। घटना देवनगर और शास्त्रीनगर हलके  में हुई है। पुलिस अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान के प्रयास में जुटी है। देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि पाल लिंक रोड स्थित जानकी विला महावीर नगर में रहने वाले शिवरतन पुत्र बंशीलाल गर्ग की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

इसमें बताया कि वह अपने बेटे से मिलने के लिए 23 मई को अहमदाबाद गए थे। 24 मई को उनका किराएदार भी अपने गांव चला गया। इस बीच घर सूना था और अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार के ताले तोड़ऩे के बाद भीतर प्रवेश किया। अलमारी व बक्सों को खंगालने के साथ सारा सामान बिखेर डाला। यहां से 40 हजार की नगदी, 7-8 तोला सोना, एक किलो चांदी के साथ अन्य छोटा मोटा सामान ले गए।

थानाधिकारी ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी तरफ शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि सिंधी कॉलोनी मेडिकल कॉलेज के सामने रहने वाले मनोज पुत्र श्यामदास भगतानी ने रिपोर्ट दी। इसका घर दो दिन से सूना था। अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से 22 ग्राम सोन की अंगूठी, 15 चांदी के सिक्के  और ढाई तीन हजार की नगदी चुरा ले गए। घटना में अब आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखे जा रहे हैं। चोरी हुई दोनों घरों मेें सोना की अनुमानित कीमत पांच लाख रूपए है। चांदी की कीमत 75 हजार से ज्यादा है।

ये भी पढ़े :- ट्रैफिक पुलिस की ततपरता से बची आत्महत्या कर रहे युवक की जान