जोधपुर, शहर के शास्त्रीनगर एवं सूरसागर पुलिस थाना क्षेत्र में दो घरों में चोरी हुई। अज्ञात चोरों ने हजारों का माल उड़ाया। एक केस में चोरी गए सामान का ब्यौरा नहीं दिया गया है।
शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि 11 वीं डी रोड सरदारपुरा निवासी बाबू राम पुत्र रूपाराम सुथार ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 5- 6 मई की आधी रात के समय अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर में सैंधमारी करके कीमती सामान चुराकर ले गया। इसमें चोरी गए सामान का ब्यौरा नहीं दिया गया। पुलिस की तरफ से मौका मुआयना एवं तफ्तीश आरंभ की गई है। दूसरी तरफ धर्मावतों का बास सूरसागर निवासी विनोद कुमार पुत्र रामसिंह ने सूरसागर पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर उसके मकान का ताला तोड़क़र वहां रखी एलइडी टीवी और अन्य कीमती सामान चुराकर ले गया।
ये भी पढ़े :- पिता की बीमारी: नाबालिग से भोपें सहित तीन ने किया सामूहिक यौनशोषण