• सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई घटना, शो केस के कांच फोड़े
  • मोबाइल टार्च से दिया वारदात को अंजाम

जोधपुर, शहर में चोरों ने आतंक मचा रखा है। हर रोज रात में कहीं ना कहीं सेंध लग रही है। पुलिस चोरों को पकड़ भी रही है मगर वे हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। शुक्रवार- शनिवार की मध्य रात दो बजे रातानाडा की भगवती कॉलोनी स्थित एक ज्वैलरी शॉप मेें दो चोरों ने बड़ी सेंध को अंजाम दिया।

Thieves burglarized 30 lakh goods in the jewelery shop at nightदुकान के शो केस के कांच तोड़ऩे के साथ दराजों में रखे करीबन 30 लाख के माल पर हाथ साफ कर गए। आज सुबह दुकानदार को किसी परिचित ने फोन कर शटर टूटे होने की जानकारी दी। तब पुलिस को भी सूचना दी गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की तस्वीर कैद हो गई। घटना पहले दुकान की रैकी करते देखे गए। शटर उठाकर भीतर प्रवेश किया और वहां से माल ले उड़े। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान के प्रयास में जुटी है।

Thieves burglarized 30 lakh goods in the jewelery shop at nightरातानाडा थाने के सबइंस्पेक्टर गिरधारीलाल ने बताया कि भगवती कॉलोनी रातानाडा क्षेत्र में इंद्रचंद पुत्र पीराराम सोनी की ज्वैलरी शॉप है। आज सुबह किसी परिचित ने उन्हें फोन कर बताया कि दुकान का शटर टूटा पड़ा है। इस पर वे दुकान पर पहुंचे। अंदर जाकर देखने पर पता लगा कि शोकेसों के ताले और कांच टूटे पड़े थे। दुकान के सीसीटीवी फुटेज जांचने पर पता लगा कि दो चोरों ने मोबाइल टार्च की लाइट कर दुकान से लाखों का माल पार किया है। दुकानदार इंद्रचंद सोनी के अनुसार दुकान से करीबन 30 लाख का माल व नगदी चोरी हुई है। सीसीटीवी फुटेज से प्रतीत होता है रात दो से तीन बजे के बीच चोरों ने रैकी के बाद दुकान का पहले शटर तोड़ा फिर भीतर प्रवेश कर वारदात को अंजाम देने में सफल हुए है। शोकेसों के कांच भी फोड़े गए है। तसल्ली से गल्ले व दराजों को खंगाला गया है। सूचना पर रातानाडा पुलिस ने बाद में एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। दोपहर तक पुलिस की तरफ से इस बारे में कार्रवाई जारी थी।