दो मकानों में चोरों ने लगाई सेंध, हजारों का माल उड़ाया
जोधपुर,शहर में बंद और सूने पड़े घरों में चोरों ने सेंध लगाकर वहां से हजारों के जेवरात और नगदी आदि चोरी कर ले गए। संबंधित थाना पुलिस ने अब जांच आरंभ की है। मंडोर पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा के करड़ा हाल दिलीप नगर लालसागर निवासी परमेन्द्र सिंह पुत्र महावीर सिंह चूण्डावत ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 28- 29 दिसंबर की रात में अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर में सैंधमारी करके कीमती सामान और नकदी चुराकर ले गए।
ये भी पढ़ें- फायरिंग का एक और आरोपी गिरफ्तार,बालक निरूद्ध
जबकि कुड़ी भगतासनी थाने में दी रिपोर्ट में साई मंदिर के पास पाल रोड निवासी पर्वत सिंह पुत्र भवानी सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका एक मकान शंकर नगर झालामंड में है। जो दो दिन से सूना पड़ा था। रविवार सुबह सूचना मिली कि मकान के ताले टूटे पड़े है। इस पर वहां पहुंचने पर पता लगा कि अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर काफी घरेलु सामान के साथ नगदी आदि चोरी कर ले गए है। पुलिस अब जांच में जुटी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews