तीन सूने मकानों में चोरों ने लगाई सैंध,लाखों के जेवरात और नगदी पार

जोधपर,(डीडीन्यूज),तीन सूने मकानों में चोरों ने लगाई सैंध,लाखों के जेवरात और नगदी पार।कमिश्ररेट में नकबजनों ने तीन सूने मकानों में सैंध लगाकर वहां से लाखों के आभूषण एवं नगदी पर हाथ साफ कर दिया। संबंधित थानों में चोरी के प्रकरण दर्ज कराए गए है। पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़ें – कार चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को पीछे से मारी टक्कर,महिला की मौत

मंडोर थाने के एएसआई धन्नाराम ने बताया कि मूलत: जोलियाली झंवर हाल पहाडग़ंज द्वितीय किशोर बाग में रहने वाली हेमाकंवर पत्नी लखसिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह परिवार सहित 6 मार्च को बाहर गई हुई थी। इस बीच घर सूना था। अज्ञात चोर घर से सोने चांदी के आभूषण के साथ 30 हजार की नगदी आदि ले गए। मामले में चोरों का पता लगाया जा रहा है।

दूसरी तरफ कुड़ी भगतासनी थाने के एएसआई महादेव प्रसाद ने बताया कि कुड़ी भगतासनी सेक्टर2/1129 में रहने वाली लक्ष्मी तोमर पत्नी विजयसिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पति निजी फर्म में कार्य करते है। वे ज्यादातर टूर पर बाहर रहते है। वह खुद 7 मार्च को अपने पीहर मधुबन चली गई थी। इस बीच मकान सूना था।

वापस लौटने पर पता लगा कि चोर उसके दो मंजिला मकान की छत से सीढिय़ों के रास्ते अंदर आए और दो लाख के सोने चांदी के जेवरात और 5 हजार की नगदी चुरा ले गए। एएसआई महादेव प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर मौका मुआयना किया गया, चोरों का पता लगाया जा रहा है।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस के अनुसार 64 शुभम फार्म हाउस पाल रोड पर रहने वाले धनपत पुत्र शिवराम चौधरी के मकान में चोरी हो गई। वह परिवार सहित बाहर था। अज्ञात चोर घर से 30 हजार की नगदी के साथ जेवरात आदि कीमती सामान चोरी कर ले गए। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस अब जांच कर रही है।