Doordrishti News Logo

दुकान का शटर मोड़कर अंदर घुसे चोर,1.70 लाख की नगदी पार

जोधपुर,दुकान का शटर मोड़कर अंदर घुसे चोर,1.70 लाख की नगदी पार। शहर के सरदारपुरा सी रोड पर मंगलवार-बुधवार की रात एक दुकान में चोरों ने सैंध लगाकर 1.70 लाख की नगदी चोरी कर ली। सुबह दुकानदार पहुंचा तो पता लगा कि शटर मुड़ा हुआ है और ताला टूटा हुआ। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो युवक नजर आए है। पुलिस इनकी पहचान कर तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें – इंग्लिश हब संचालिका से उसी के पूर्व छात्र ने 20 लाख ठगे

सरदारपुरा 11बी रोड निवासी दीपक संगतानी पुत्र तुलसीदास संगतानी ने सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक दुकान शंकर शॉप के नाम से सरदारपुरा सी रोड पर है। वह मंगलवार की रात को दुकान मंगल कर घर चला गया। बुधवार को आया तो पता लगा कि दुकान का शटर मुड़ा हुआ है। अज्ञात चोरों ने दुकान में प्रवेश कर वहां गल्ले में रखे 1.70 लाख की नगदी चुरा ली। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कर तलाश में जुटी है।

Related posts: