कृषि फार्म हाउस और घर में चोरों ने लगाई सैंध

जोधपुर,कृषि फार्म हाउस और घर में चोरों ने लगाई सैंध। कमिश्ररेट में एक फार्म हाउस और घर में चोरी हो गई। चोर यहां से इलेक्ट्रानिक सामान के साथ जेवर और नगदी चुरा ले गए। संबंधित थाना पुलिस ने मामले दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि मकराना मोहल्ला निवासी प्रियंका पत्नी रमित मेहता की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह एमबीएम यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। उनका एक कृषि फार्म हाउस मोकलावास में है। जहां पर चोरों ने सैंध लगाकर एयरकंडिशनर,बिजली के डिब्बे, इंवर्टर बैटरियां आदि चोरी कर गए। उन्हें घटना का पता 29 अक्टूबर को चला। राजीव गांधी नगर पुलिस ने अब पड़ताल आरंभ की है।

इसे भी पढ़ें – जगदीश यादव अध्यक्ष व राजकुमार बने यादव समाज जोधपुर के सचिव

दूसरी तरफ बनाड़ पुलिस के अनुसार गुजरावास बनाड़ के रहने वाले गुमनाराम पुत्र देदाराम के घर में 30 नवंबर की रात को चोरों ने सैंध लगाकर 40 हजार रुपए,सोने की दो अंगुठियां और चांदी की छड़ा जोड़ी चोरी कर ले गए। गुमनाराम की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है।