stone-pelting-in-two-groups-after-drinking-alcohol-two-were-caught

दुकान और कारखाने में चोरों ने लगाई सेंध,सामान चुराया

जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित एक दुकान और कारखाने में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से सामान चोरी कर लिया। संबंधित मालिकों ने इस बारे में चौहाबो थाने में मामले दर्ज करवाए है। पुलिस ने बताया कि बासनी प्रथम फेज स्थित सरस्वती नगर निवासी सुरेश पुत्र संतोष भाटी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी एक दुकान गायत्रीनगर पाल रोड पर है। जहां से रात को अज्ञात चोर सामान और नगदी चोरी कर ले गए।

यह भी देखें-जोधपुर में होगा संभागस्तरीय मारवाड़ युवा महोत्सव

इसी तरह बाइजी का तालाब जालोरी गेट के अंदर रहने वाले मोहम्मद रइस पुत्र नूर मोहम्मद ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका एक कारखाना पाल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के समीप है। जहां से रात को अज्ञात चोर वर्कशॉप में रखे मशीनरी आइटम को चुरा ले गए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड कीजिए  http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews